श्री समवर्ती समूह संस्थान देवस्थानम एवं श्री अघोरेश्वर भगवन राम गुरुकुल की स्थापना पूज्य अघोरेश्वर भगवान् रामजी के अंतिम मुडिया साधू शिष्य पूज्य अवधूत समूह रत्न रामजी द्वारा की गयी है. छत्तीसगढ़ का यह पूर्वी भाग आदिवासी बाहुल्य है, तथा औघड़ अघोरेश्वरो की साधना स्थली के रूप में विख्यात है. श्री राम वन गमन मार्ग तथा गौतम बुद्ध के सानिध्य का लाभ भी प्रदेश के इस भाग को प्राप्त हुआ है. पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के अनन्य भक्त जशपुर महाराज स्व. विजय भूषण सिंह जूदेव ने महाप्रभु से इस क्षेत्र को अपने सानिद्य से पावन करने का निवेदन किया था जिसे पूज्य श्री ने स्वीकार किया. पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु ने यहाँ तीन आश्रमों का निर्माण किया जो सोग्ढ़ा , गम्हरिया तथा नारायणपुर में स्थित है. पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु ने पूज्य अवधूत बाबा समूह रत्न रामजी ने पूज्य बाबाजी से कहा था, की यह क्षेत्र भारतवर्ष की प्राच्य संस्कृति एवं विज्ञान का केंद्र है. पूज्य श्री ने पूज्य बाबाजी को यह क्षेत्र कभी ना छोड़ने कहा. पूज्य बाबाजी ने अघोरेश्वर महाप्रभु की बातो को सहेजकर और अपनी अंतर्वाणी को आधार बनाकर , जशपुर जिले के कुनकुरी नगर से सात किलोमीटर बाहर , महुआ टोली नामक जगह पर अपना स्थान बनाया. पूज्य बाबाजी ने उस उजाड़ जगह पर स्थित एक बरगद के पेड़ के निचे अपनी कुटिया बनायी. उस स्थान के बारे में बाद में पता करने पर ज्ञात हुआ की बरगद के उस वृक्ष के निचे छोटे बच्चो को दफनाया जाता था. इस तरह पूज्य बाबा ने उस स्थान पर धुनी रमा कर उन बच्चो को मुक्ति प्रदान की. तत्पश्चात आश्रम ने अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक समिति का निर्माण किया जिसके संस्थापक अध्यक्ष पूज्य बाबाजी हैं. श्री अघोरेश्वर भगवान राम गुरुकुल एवं श्री समवर्ती समूह संस्थान देवस्थानम एक साथ धार्मिक एवं सामाजिक जागृति का केंद्र है. एक ओर जहाँ धर्म आध्यात्म एवं प्राच्य विज्ञान पर कार्य होता है, वहीँ दूसरी ओर सामजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता भी संस्था के कार्यक्षेत्र का अंग है. आश्रम पूर्णतः प्राकृतिक वातावरण में स्थित है, मंदिर , धुनी स्थान, प्रवचन हाल , गौशाला , शिव मंदिर, गणेश पीठ के दर्शन से जन साधारण अभिभूत हो जाते हैं.आश्रम में स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग पुरे विश्व में अनूठा है. यह छह कोण वाला शिवलिंग अपने आप में अद्वितीय है. आश्रम के बारे में विस्तृत जानकारी आपको मिलते रहेगी. आपके विचार एवं प्रश्न सदैव आमंत्रित हैं.
पूज्य गुरुदेव अवधूत बाबा समूह रत्न रामजी
पूज्य बाबाजी
पूज्य बाबाजी
आश्रम
माँ गुरु मंदिर
आश्रम बगिया
मुख्य द्वार
बाबा कीनाराम विग्रह स्थल
आश्रम बाबा कीनाराम विग्रह स्थल
शिव मंदिर
शिव मंदिर गणेश पीठ
पूज्य बाबा दर्शन स्थल
पूज्य बाबाजी का निवास
संत निवास
गणेश पीठ
गणेश पीठ
पूज्य बाबाजी का आसन
शिव मंदिर भण्डारा
nice pic................. e darshan
ReplyDelete